रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Tinder App, Plasma Donor
Written By

जब दोस्‍त ने डेटिंग एप्‍प ‘टिंडर’ पर ढूंढ डाला प्‍लाज्‍मा डोनर

जब दोस्‍त ने डेटिंग एप्‍प ‘टिंडर’ पर ढूंढ डाला प्‍लाज्‍मा डोनर - Tinder App, Plasma Donor
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और हर रोज संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे में देश के कई राज्य ऑक्सीजन, एंटी-वायरल दवाओं, अस्पतालों में ICU बेड्स और प्लाज्मा जैसे महत्वपूर्ण संसाधनों की कमी का सामना कर रहे हैं, जो इस कठिन समय में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए बहुत जरूरी हैं।

इस बीच एक महिला डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए अपने दोस्त, जो कोरोना से संक्रमित है, के लिए एक प्लाज्मा डोनर ढूंढने में कामयाब रही। इसे लेकर महिला ने ट्वीट किया, “ऐसे समय में भी कुछ अच्छा भी हुआ है”

दरअसल, 30 साल का एक व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव है, की दोस्त सोहिनी चट्टोपाध्याय उसके लिए पिछले कई दिनों से कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों, अस्पतालों और हेल्पलाइन नंबरों पर एक प्लाज्मा डोनर की तलाश कर रही थीं। इस दौरान उन्हें हर तरफ से निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि उन्हें कहीं भी अपने दोस्त के लिए कोई प्लाज्मा डोनर नहीं मिला। उनकी ये तलाश उस समय जाकर पूरी हुई जब वह डेटिंग ऐप टिंडर पर ऐसे ही स्क्रॉल कर रही थीं।

उनकी नजर अचानक एक यूजर के बायो पर पड़ी, जिसमें उस यूजर ने ये बताया था कि वह कोरोना से ठीक हो चुका है। जल्द ही, सोहिनी टिंडर ऐप पर उस डोनर से जुड़ीं और आखिर में अपने दोस्त के लिए प्लाज्मा हासिल करने में सफल रहीं। इसके बाद उन्होंने टिंडर पर अपने दोस्त के लिए प्लाज्मा डोनर के मिलने की बात बताई, जिस पर एक यूजर ने सवाल किया, “कैसे?” जिस पर चट्टोपाध्याय ने जवाब दिया, “एक दोस्त ने अपनी बायो पर रिक्वायरमेंट्स डाल दीं और हमें अपने दोस्त के लिए कोरोना से ठीक होने वाला व्यक्ति मिल गया”

इसके बाद उन्होंने कई और भी ट्वीट्स किए और लिखा, “हमें टिंडर के जरिए अपने दोस्त के लिए प्लाज्मा मिला। डेटिंग ऐप 1, सरकार 0.” फिर उन्होंने लिखा, “हालांकि कुछ डॉक्टरों का कहना है कि प्लाज्मा ज्यादा उपयोगी नहीं है, लेकिन मेरे दोस्त की इस समय की कंडीशन के लिए ये बहुत उपयोगी हो सकता है” इसी के साथ, उन्होंने ये भी लिखा कि ‘कृपया इसे किसी भी तरह की वकालत के रूप में न लें’

फिलहाल महिला का ये ट्वीट काफी वायरल हो चुका है और अब तक इसे 15 हजार से भी लाइक्स मिल चुके हैं। हालांकि, कई लोगों ने उन्हें यह कहते हुए ट्रोल भी किया कि अपने दोस्त के साथ कठिन समय के दौरान भी वह टिंडर का इस्तेमाल कर रही हैं। मालूम हो कि इस समय कई सोशल मीडिया ग्रुप्स ऐसी ही जानकारियां शेयर कर लोगों की काफी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।