शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. These precautions have to be kept after vaccination of Covid 19
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (00:05 IST)

Covid 19 का टीका लगाने के बाद रखनी होंगी ये सावधानियां

Covid 19 का टीका लगाने के बाद रखनी होंगी ये सावधानियां - These precautions have to be kept after vaccination of Covid 19
नई दिल्ली। कोरोनावायरस कोविड-19 का टीका लेने के बाद हर व्यक्ति के लिए टीकाकरण केंद्र पर कम से कम आधे घंटे आराम करना होगा ताकि अगर उन्हें टीका लेने के बाद कोई परेशानी महसूस होती है तो समय रहते उनका उपचार किया जा सके।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन की खुराक लेने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण केंद्र पर कम से कम आधे घंटे का विश्राम करना चाहिए। अगर कोरोना वैक्सीन लेने के बाद व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असहजता महसूस होती है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम या आशा कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दे।
वैक्सीन लगाए जाने के बाद हल्का बुखार आना और इंजेक्शन की जगह पर हल्का दर्द होना सामान्य है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव यानी साइड इफेक्ट से जुड़े मामलों से निपटने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
 
मंत्रालय ने साथ ही कहा है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना चाहिए। उन्हें मास्क लगाना चाहिए, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए तथा आपस में 3 गज की दूरी का पालन करना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Xiaomi के इस स्मार्टफोन में आई तकनीकी गड़बड़ी, शिकायतों के बाद कंपनी ने 'बिक्री' रोकी