गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The Corona virus has passed through the worst phase of the pandemic, Trump said
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (08:54 IST)

ट्रंप ने कहा, महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है अमेरिका

ट्रंप ने कहा, महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है अमेरिका - The Corona virus has passed through the worst phase of the pandemic, Trump said
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है और वह गुरुवार को अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करेंगे।

उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है।ट्रंप ने कहा, लड़ाई जारी है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हमने नए मामलों की अधिकतम संख्या को पार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि इन उत्साहजनक घटनाक्रमों के कारण हम देश को फिर से खोलने की खातिर राज्यों के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप देने के लिए बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को  दिशानिर्देशों की घोषणा करने के वक्त इस पर चर्चा करेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
13 दिन में 5 करोड़ ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु एप, सेना ने भी की अपील