COVID-19 : टेलीग्राम ऐप के जरिए सोनू सूद करेंगे कोरोना मरीजों की मदद
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद टेलीग्राम ऐप के जरिए कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की मदद के लिए आगे आए हैं। कोरोना महामारी की वजह से हो रही मुश्किलों के बीच सोनू सूद मसीहा की तरह उभरे हैं। सोनू सूद कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।
वे आज भी लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। सोनू सूद ने लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए एक और जरिया बना दिया है। सोनू सूद ने टेलीग्राम ऐप पर एक ग्रुप बनाया है, जिसके माध्यम से वे देशभर में जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा सकेंगे।
सोनू सूद ने इसके बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। सोनू सूद ने देशवासियों से कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील करते हुए लिखा, अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ टेलीग्राम चैनल पर 'इंडिया फाइट्स विद कोविड' पर हाथ से हाथ मिलाएंगे। देश को बचाएंगे।(वार्ता)