शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Shadow of Corona on Madhya Pradesh assembly session
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (15:41 IST)

बजट सत्र पर कोरोना का असर: अब विधायक के साथ एक को ही एंट्री,सभी दीर्घाओं को किया गया बंद

दो विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सतर्कता बढ़ी

बजट सत्र पर कोरोना का असर: अब विधायक के साथ एक को ही एंट्री,सभी दीर्घाओं को किया गया बंद - Shadow of Corona on Madhya Pradesh assembly session
भोपाल। भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों और दो विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब विधानसभा के बजट सत्र पर संकट के बादल मंडराने लगे है। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ और बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विधानसभा के बजट सत्र से जुड़ी व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव किया गया है। 
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के मुताबिक विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए विधानसभा में प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब विधायकों में लोगों की एंट्री को सीमित करते हुए सभी दीर्घाओं को बंद कर दिया गया है और विधायकों को भी अपने साथ एक व्यक्ति को ही विधानसभा में लाने की अनुमति होगी। इसके साथ बिना मास्क के विधानसभा में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों अपील की है कि अगर उनको कोरोना के हल्के लक्षण भी हो तो वह तुरंत अपना कोरोना टेस्ट कराए,जिससे सभी सुरक्षित हो सकेगें।
 
दो विधायकों के पॉजिटिव होने के बाद अब 15 मार्च से विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने पर सख्ती बरतने के साथ स्क्रीनिंग के बिना किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। विधायकों और विधानसभा सचिवालय से जुड़े कर्मचारियों की जांच के लिए विधानसभा और विधायक विश्राम गृह ही डिस्पेंसरी में रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश  विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक चलना है लेकिन सूबे में लगातार बढ़ते कोरोना के केस के  बाद सत्र निर्धारित समय से पहले भी स्थगित किया जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: द्रमुक ने 173 उम्मीदवारों की सूची जारी की