• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rohtak Corona Positive
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (14:00 IST)

रोहतक में 22 डॉक्‍टर कोरोना पॉजिटि‍व, इनमें से 14 को लग चुकी थी वैक्‍सीन!

रोहतक में 22 डॉक्‍टर कोरोना पॉजिटि‍व, इनमें से 14 को लग चुकी थी वैक्‍सीन! - Rohtak  Corona Positive
रोहतक के पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के प्रसूति और महिला रोग विभाग के 22 डॉक्टरों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन 22 डॉक्टरों में से 14 डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। यह जानकारी वहां की स्‍थानीय डॉक्‍टर पुष्पा दाहिया ने दी।

डॉ. पुष्पा दाहिया ने मीडि‍या को बताया कि स्त्री रोग विभाग के 19 PG डॉक्टर, दो सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और एक सीनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन 22 डॉक्टरों में से 14 का हाल ही में कोरोना वैक्सीनेशन किया गया था।

दाहिया ने बताया कि गायनी वार्ड में भर्ती तीन मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जांच में सामने आया है कि लेबर वार्ड ही कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है।

हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि जिन डॉक्‍टरों को वैक्‍सीन लग चुकी थी, उन्‍हें वैक्‍सीन लगे कितना समय हो गया था और उनके दोनों डोज पूरे हुए थे या नहीं।


ये भी पढ़ें
168 दिन बाद देश में 72,330 नए कोरोना मरीज, 116 दिन बाद 459 की मौत