सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan reports 3 coronavirus deaths, 114 positive cases
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 मई 2020 (00:22 IST)

Covid 19 : राजस्थान में सामने आए 114 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 2886

Covid 19 : राजस्थान में सामने आए 114 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 2886 - Rajasthan reports 3 coronavirus deaths, 114 positive cases
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई है। इस बीच 114 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2886 हो गई है।
 
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को राजधानी जयपुर में दो और प्रतापगढ़ में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है।
 
राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 71 लोगों की मौत हुई है, इनमें से अकेले 40 लोगों की मौत जयपुर में हुई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
 
उन्होंने बताया कि जयपुर में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की सवाईमानसिंह चिकित्सालय में शनिवार को मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति मधुमेह और अन्य बीमारियों से पीड़ित था जबकि एक 85 वर्षीय महिला को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में मृत लाया गया था।

उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के पीपलखूंट निवासी 35 वर्षीय एक युवक की मौत जिला अस्पताल में शनिवार को हो गई थी, वह फेफड़ों की गंभीर बीमारी से पीड़ित था। राज्य में रविवार रात नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले आए जिनमें चितौड़गढ़ में 40, जयपुर में 32, जोधपुर में 27, उदयपुर में 5, अजमेर में 3, कोटा-भरतपुर-प्रतापगढ़ में 2-2, डूगंरपुर में एक नया मामला शामिल है।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में Covid-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित 20 जिलों में इंदौर चौथे नंबर पर