• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Railways cancels 168 trains over low occupancy due to coronavirus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (12:51 IST)

Corona Virus : 84 और ट्रेनें रद्द, अब तक 168

Corona Virus : 84 और ट्रेनें रद्द, अब तक 168 - Railways cancels 168 trains over low occupancy due to coronavirus
नई दिल्ली। रेलवे ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण गुरुवार को को 84 और ट्रेनों को रद्द कर दिया जो 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलेंगी।
 
अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही रद्द ट्रेनों की कुल संख्या 168 पर पहुंच गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया जाना था उनकी पहचान बुधवार रात कर ली गई और यह फैसला 20 मार्च से 31 मार्च तक लागू रहेगा।
 
नहीं कटेंगे पैसे : एक अधिकारी ने बताया कि इन ट्रेनों में टिकट कराने वाले सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में सूचित किया जा रहा है। इन ट्रेनों के लिए टिकट रद्द करने पर लगने वाला शुल्क नहीं वसूला जाएगा। यात्रियों को 100 प्रतिशत किराया वापस मिलेगा।
 
कैटरिंग कर्मचारियों के लिए जोनल मुख्यालयों को दिशा निर्देश भी जारी किए थे जिसमें कहा गया कि बुखार, खांसी, जुकाम या सांस लेने में मुश्किल होने की शिकायत करने वाले किसी भी कर्मचारी को भारतीय रेलवे में भोजन बनाने से जुड़े किसी भी काम में तैनात न किया जाए।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 169 हो गए। देश के विभिन्न हिस्सों से 18 नए मामले सामने आए।
ये भी पढ़ें
Shaheed Diwas | 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीद दिवस