सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Punjab's Amit's bride in Karachi due to lockdown
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (21:29 IST)

Lockdown के कारण कराची में है पंजाब के अमित की दुल्हन, अधर में लटकी शादी

Lockdown के कारण कराची में है पंजाब के अमित की दुल्हन, अधर में लटकी शादी - Punjab's Amit's bride in Karachi due to lockdown
गुरदासपुर। कोरोना वायरस के कारण वैसे तो देश-विदेश में कई शादियां टाली गई हैं....लेकिन पंजाब के अमित के लिए शादी टालने का फैसला बेहद मुश्किल बनता जा रहा है क्योंकि उनकी दुल्हन देश में नहीं बल्कि सीमा पार पाकिस्तान के कराची शहर में हैं।
 
फेसबुक पर दोस्ती को प्यार में बदलने वाले अमित और सुमन ने नवम्बर में इस साल जून में शादी करने का फैसला किया था लेकिन अब उन्हें समझ नहीं आ रहा की क्या करें।
 
अमित ने कहा कि कराची की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध में रहना पहले ही आसान नहीं था...जैसे-तैसे हमने अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक पहुंचाया लेकिन अब कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के कारण हमें समझ नहीं आ रहा की क्या करें?
 
अमित एक निजी कम्पनी में सेल्समैन हैं और सुमन कराची विश्वविद्यालय से एम.फिल कर रही है। अमित ने बताया कि इस कोरोना वायरस संकट के खत्म होते ही उनका परिवार सुमन के परिवार को ‘स्पॉन्सरशिप वीजा’ भेजेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खास खबर : क्यों इंदौर बना Corona का गढ़, 4 पॉजिटिव से कैसे पहुंचे 1000 पार?