सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पुणे के जिला सूचना अधिकारी की Covid 19 से मौत, अजित पवार ने जताया दुख
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (12:57 IST)

पुणे के जिला सूचना अधिकारी की Covid 19 से मौत , उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख

Coronavirus
पुणे। पुणे के जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) राजेंद्र सारग की शनिवार सुबह यहां ससून जनरल अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। वे 54 वर्ष के थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सारग हाल में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे और अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी, सारग ने राज्य के अलग-अलग जिलों में सूचना कार्यालयों में सेवा दी थी।

 
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि हम कोविड के चलते राजेंद्र सारग की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में ससून अस्पताल के चिकित्सकों एवं पराचिकित्सकों की टीम ने उनकी जान बचाने की भरसक कोशिश की। यह बेहद दु:ख की बात है कि हमने ऐसा अधिकारी खो दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल बोले, आरएसएस का सामना करेंगे मिलकर, कृषि कानून वापस कराके ही दम लेंगे