गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. pm modi ends work from home for ministers
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (21:23 IST)

LockDown : PM मोदी ने मंत्रियों को दिए मंत्रालय आकर काम करने के निर्देश

LockDown : PM मोदी ने मंत्रियों को दिए मंत्रालय आकर काम करने के निर्देश - pm modi ends work from home for ministers
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण केंद्रीय मंत्री घर से काम कर रहे हैं, लेकिन पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सभी केंद्रीय मंत्रियों को सोमवार से मंत्रालयों में कामकाज बहाल करने को कहा गया है। 
 
अधिकारी भी अब मंत्रालय जाकर काम करेंगे। मंत्रियों को लॉकडाउन के बाद की योजना तैयार करने को कहा गया है ताकि अर्थव्यस्था को जल्द पटरी पर लाया जा सके। 
 
वरिष्ठ अधिकारियों को काम के दौरान रोज़ कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है, वहीं दूसरी, तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को रोटेशन व्यवस्था के तहत आने को कहा गया है। 
 
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान : मोदी ने निर्देश दिया है कि मंत्रालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए, लेकिन काम में कोई कोताही न हो।
 
30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा की थी।

अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि को दो सप्ताह बढ़ाने की अपील की थी। खबरों के अनुसार मोदी एक-दो दिन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार सरकार का ध्यान हॉटस्पॉट्स पर है ताकि कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोका जाए। इसके अलावा सरकार प्रयास कर रही है कि जब लॉकडाउन हटने के बाद देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाए।
ये भी पढ़ें
Corona के खिलाफ अभियान में 2 हजार NCC कैडेट तैनात