• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पंडितों का सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण कोरोना से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने से इंकार
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (08:58 IST)

भाजपा नेता के पिता की कोरोना से गई जान, पंडितों का अंतिम संस्कार से इनकार

Corona virus | पंडितों का सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण कोरोना से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने से इंकार
मेरठ। भाजपा के एक स्थानीय नेता के कोरोना वायरस संक्रमण से मृत पिता का अंतिम संस्कार कराने से शुक्रवार को श्मशाम में मौजूद सभी पंडितों ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि उनके पास व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के नाम पर मास्क तक नहीं है तथा वे अपनी जान जोखिम में नहीं डालना चाहते।
 
पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से मृत अपने पिता के शव को प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तरह सील करके सूरजकुंड शमशान पहुंचे स्थानीय भाजपा नेता विभांशु वशिष्ठ को वहां के पंडितों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।
श्मशान में वाद-विवाद की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस की टीम ने जब पंडितों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने भी नहीं हैं। ऐसे में कोविड-19 से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवाकर वे स्वयं को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं।
 
पंडितों की बात सुनने के बाद परिजनों ने खुद ही मृतक का अंतिम संस्कार संपन्न किया। पुलिस के समझाने पर पंडित रवि शर्मा और निशांत शर्मा ने उचित दूरी बनाए रखते हुए इस दौरान मंत्रोचारण कर अंतिम संस्कार संपन्न करवाने में सहायता दी। (भाषा)