शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron variant is increasing in the US
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (12:10 IST)

बाइडन का बड़ा बयान, अमेरिका में बढ़ रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट

Joe Biden
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि देश में कोरोनावायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट बढ़ना शुरू हो गया है। बाइडन ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में कहा कि यह अब यहां है, यह फैल रहा है और यह बढ़ने जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने लिए कदम उठाए हैं। ओमिक्रॉन के प्रसार का रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए कदमों की वजह से यह देश में उतनी तेजी से नहीं फैल रहा है जितनी तेजी से यह यूरोप में फैला है। उन्होंने लोगों से कोविड टीकाकरण कराने का आग्रह किया और कहा कि बूस्टर शॉट प्रभावशाली है।
ये भी पढ़ें
शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पंचतत्व में विलीन, 11 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, आखिरी विदाई देने के लिए उमड़ा जनसैलाब