• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. no new case in 45 districts of the country since last 14 days health ministry said
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (17:02 IST)

देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय - no  new case in 45 districts of the country since last 14 days health ministry said
नई दिल्ली। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
 
नियमित प्रेस कॉन्फेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है। 
 
लव अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में मृत्यु दर लगभग 3.3 प्रतिशत है। 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4 प्रतिशत मौतें हुई हैं। 45-60 साल के बीच यह 10.3 प्रतिशत है, 60-75 साल के बीच यह 33.1 प्रतिशत है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2 प्रतिशत है।

गृह मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक नि:शुल्क बढ़ाई जाएगी। यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है।
 
लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक देश में 1992 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से 991 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 14378 हो गई है, पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है।
ये भी पढ़ें
Lockdown में साइबर ठगों से सावधान, Facebook पर भी चल रही है मदद के नाम पर लूट