• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. night curfew in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (21:45 IST)

मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू

मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू - night curfew in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्य प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में अब रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।
 
मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए शुक्रवार को नवीन दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में अब रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे के स्थान पर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। संशोधित आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
 
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,887 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत हुई है और मरने वालों की कुल संख्या 8,989 हो गई है।
ये भी पढ़ें
बाल सैनिकों की भर्ती करने वाले देशों में शामिल हुआ पाकिस्‍तान, लग सकते हैं ये प्रतिबंध...