शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. नई स्‍ट्रेन से भारत सरकार सतर्क, अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जारी हुए नए SOP, ब्रिटेन से आने वालों पर अधिक नजर
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (01:04 IST)

ब्रिटेन से आए 20 यात्री कोरोना से संक्रमित, सरकार ने सख्त SOP जारी की

New Strain | नई स्‍ट्रेन से भारत सरकार सतर्क, अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जारी हुए नए SOP, ब्रिटेन से आने वालों पर अधिक नजर
नई दिल्ली। ब्रिटेन से आए कम से कम 20 यात्रियों के मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमित होने का पता लगा, वहीं वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी करते हुए कहा कि उस देश से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए और संक्रमित पाए जाने पर उन्हें सांस्थानिक पृथक-वास केंद्र में भेजा जाना चाहिए। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
 
पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपने देश में इस प्रकार के वायरस का पता नहीं लगा... अगर हम जीनोमिक श्रृंखला पर काबू पाते हैं तो हम सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में मिले वायरस का तैयार हो रहे टीकों की संभावना पर कोई प्रभाव नहीं है।

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्वरूप का पता लगने के बाद भारत ने बुधवार से 31 दिसंबर या अगले आदेश तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की एसओपी में 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन होकर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की निगरानी के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों को पिछले 14 दिनों की यात्रा का ब्योरा देना होगा और कोविड-19 की जांच के लिए एक आवेदन भरना होगा।

एसओपी में कहा गया है कि संबंधित राज्य 21 से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर तरीके से जांच कराएंगे। हवाई अड्डे पर संक्रमित नहीं पाए गए यात्रियों को घर में क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जाएगी।

संक्रमित पाए गए यात्रियों को संस्थानिक क्वारंटाइन केंद्रों में अलग कक्ष में भेजा जाएगा।जीनोम अनुक्रमण विश्लेषण को लेकर नमूनों को राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी), पुणे या किसी 
उपयुक्त प्रयोगशाला में भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
 
एसओपी में कहा गया कि जीनोम अनुक्रमण में कोरोनावायरस के नए स्वरूप का पता लगने पर मरीज को क्वारंटाइन के अलग कक्ष में ही रखा जाएगा। मौजूदा परामर्श के तहत आवश्यक उपचार किया जाएगा और शुरुआती जांच के 14 वें दिन फिर से जांच की जाएगी। दिशा-निर्देश में कहा गया कि अगर 14 वें दिन भी नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होती है तो आगे 24 घंटे के अंतराल पर 2 बार और नमूने लेकर जांच की जाएगी। जिन यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि नहीं होगी उनकी सूची एकीकृत बीमारी निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के साथ साझा की जाएगी। ऐसे यात्रियों को भी घर पर क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जाएगी।
ब्रिटेन से 25 नवंबर और 8 दिसंबर के बीच भारत आने वाले यात्रियों से जिला निगरानी अधिकारी संपर्क करेंगे और उन्हें अपने स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी करने के लिए कहेंगे और किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने पर आरटी-पीसीआर तरीके से जांच कराई जाएगी।
 
6 यात्री कोरोना संक्रमित मिले : 'एयर इंडिया' के लंदन से दिल्ली आए विमान में सवार 6 यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमान सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे यहां पहुंचा था। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। एक अन्य विमान में चेन्नई के लिए रवाना हुए एक यात्री की वहां जांच की गई और उसके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
दिल्ली सरकार घर जाकर करेगी जांच : दिल्ली सरकार ने कहा कि वह हाल में ब्रिटेन से आए यात्रियों के स्वास्थ्य की स्थिति की जांच उनके घर जाकर करेगी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-19 के लिए जांच की  रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के एक नए स्वरूप के मद्देनजर सतर्क है। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और उस देश से आने वाले सभी यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर अनिवार्य जांच की जा रही है। जैन ने कहा कि बीते 2 हफ्तों में करीब 6 से 7 हजार लोग दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे हैं और उनमें से कई ने पंजाब और अन्य जगहों की यात्रा की। उन्होंने कहा कि हम घर-घर जाएंगे और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के आकलन के लिए यात्रियों की जांच करेंगे और इसके साथ ही उन्हें कुछ दिन पृथकवास में रहने की सलाह भी देंगे। सरकार को इस बारे में सूचित करें।
 
ब्रिटेन से 3 विमानों में 591 यात्री मुंबई पहुंचे : ब्रिटेन से 3 विमानों में 591 यात्री मुंबई हवाई अड्डे पर मंगलवार को पहुंचे। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी में भी कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 299 यात्रियों को अनिवार्य पृथक वास में विभिन्न होटलों में भेज दिया गया है और 292 यात्री हवाई अड्डे पर हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोनावायरस के एक नए प्रकार और उसके तेजी से फैलने को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को भारत सरकार के आदेशों के अनुसार अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
कोलकाता में मिले 2 मरीज : कोलकाता में ब्रिटेन से आए 2 यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 222 यात्रियों को लेकर एक विमान ब्रिटेन से रविवार रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा था। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 25 यात्रियों के पास कोविड रिपोर्ट नहीं थी। इसलिए उन्हें करीबी पृथक केन्द्र में ले जाया गया और वहां उनकी कोरोनावायरस की जांच की गई। इनमें से 2 यात्री संक्रमित पाए गए हैं।
 
अमृसर हवाई अड्डे पर यात्रियों का प्रदर्शन : ब्रिटेन से अमृतसर में श्रीगुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे यात्रियों ने अपनी कोरोनावायरस जांच में कथित देरी को लेकर अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यात्रियों के परिवारों के सदस्यों ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें जांच के लिए घंटों इंतजार कराया गया। अधिकारियों ने हालांकि कहा कि मंजूरी में कुछ और समय लग सकता है, क्योंकि हर यात्री और चालक दल के सदस्यों की कोरोनावायरस के लिए जांच की जानी है।

अहमदाबाद में 4 यात्री संक्रमित : लंदन से एयर इंडिया की उड़ान से आए एक ब्रिटिश नागरिक समेत 4 यात्री मंगलवार सुबह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। निगम के अधिकारी ने इस बारे में बताया। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के उपायुक्त ओम प्रकाश माचरा ने बताया कि लंदन से एयर इंडिया की उड़ान सुबह साढ़े दस बजे पहुंची थी। एएमसी टीम ने हवाई अड्डा पर यात्रियों के नमूने लिए। (भाषा)