शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. New cases of corona came in less than 50 thousand for the 8th consecutive day
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (12:58 IST)

संक्रमण की घटी रफ्तार, लगातार 8वें दिन 50 हजार से कम कोरोना के नए मामले

संक्रमण की घटी रफ्तार, लगातार 8वें दिन 50 हजार से कम कोरोना के नए मामले - New cases of corona came in less than 50 thousand for the 8th consecutive day
नई दिल्ली। देश में लगातार 8वें दिन कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं और इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक बनी रहने से मृत्यु और सक्रिय मामलों की दर में भी लगातार गिरावट आ रही है।
देश में लगातार स्वस्थ होने वाले लागों की संख्या बढ़ने से कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,61,908 रह गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.82 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़कर 91.68 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर घटकर 1.48 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 6.82 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 45,231 नए मामले सामने आए।
 
यह लगातार 8वां दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को 46,963, शनिवार को 48,268, शुक्रवार को 48,648, गुरुवार को 49,881, बुधवार को 43,843, मंगलवार को 36,470 और सोमवार को 45,149 नए मामले सामने आए थे।
गत 24 घंटे में 53,285 संक्रमित स्वस्थ हुए है और 496 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 82.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से करीब 75.44 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,22,607 लाख लोगों की मृत्यु हुई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले 8,550 घटकर 5,61,908 रह गए हैं।
 
इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1,530 की बढ़ोतरी होने से इनकी संख्या बढ़कर 1,25,672 हो गई है जबकि इस दौरान 113 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,024 हो गई है, वहीं इस दौरान 3,726 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.14 लाख से अधिक हो गई है। (वार्ता)