रद्द हुई NEET PG 2021 Exam 2021, डॉ. हर्षवर्धन ने किया ऐलान
नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्नातकोत्तर चिकित्सा संकाय में दाखिले से संबंधित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा एनईईटी-पीजी 2021 को स्थगित करने का निर्णय किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अगली तिथि के बारे में निर्णय बाद में किया जायेगा। एनईईटी-पीजी 2021 पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 18 अप्रैल को निर्धारित थी। डॉ. हर्षवर्द्धन ने कहा कि यह फैसला हमारे युवा चिकित्सा छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है।