बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 2 lakh people will travel next week
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 मई 2020 (08:11 IST)

15 स्पेशल ट्रेनें भी हाउसफुल, 2 लाख से अधिक लोग करेंगे अगले सप्ताह यात्रा

Corona virus
नई दिल्ली। दिल्ली और देश के बड़े शहरों के बीच 12 मई से 15 ट्रेनें चलाकर रेलवे द्वारा अपनी यात्री सेवाएं शुरू करने के साथ ही बुधवार को 9000 से अधिक लोग 9 ट्रेनों से राष्ट्रीय राजधानी से विदा हुए। आंकड़े के अनुसार बुधवार तक 2,08,965 यात्रियों ने अगले 7 दिनों के दौरान सफर के लिए इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कराए थे।

उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, दिल्ली से जो नौ ट्रेनें रवाना हुई, उनमें से हावड़ा, जम्मू, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, डिब्रूगढ़, मुम्बई, रांची और अहमदाबाद की ट्रेनों में उनकी क्षमता से अधिक बुकिंग थी। बस बिहार की राजधानी पटना विदा हुई ट्रेन में 87 फीसदी यात्री ही थे।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार बुधवार तक 2,08,965 यात्रियों ने अगले सात दिनों के दौरान सफर के लिए इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कराए थे।

एक अधिकारी ने कहा, ओवरबुकिंग का यह मतलब नहीं है कि यात्री ट्रेन में आने जाने की जगह खड़े हैं। इसका बस यह मतलब है लोग ठहराव स्टेशनों पर चढ़ रहे हैं और उतर रहे हैं, इसी वजह से कई बुकिंग है।
पटना की ट्रेन में कम यात्रियों की वजह के बारे में अधिकारियों का कहना था कि चूंकि एक मई से 100 से अधिक ट्रेनें श्रमिकों को लेकर बिहार गईं इसलिए इस ट्रेन में क्षमता से कम यात्री थे। (भाषा)