कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया इंकार तो मोबाइल सिम हो जाएगी ब्लॉक
कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने पंजाब प्रांत की सरकार से प्रेरणा लेते हुए मंगलवार को घोषणा की कि वह कोविड-19 टीका लगवाने से इंकार करने वालों के मोबाइल सिम कार्ड बंद करेगी। जियो टीवी की खबर के अनुसार सिंध के सूचना मंत्री सैयद नासिर हुसैन शाह ने यहां राजधानी में एक टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन करने के बाद इस निर्णय की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि टीका न लगवाने वालों के मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे। पंजाब सरकार द्वारा ऐसा ही कदम उठाए जाने के कुछ दिन बाद यह फैसला लिया गया है। इस बीच पाकिस्तान में मंगलवार को 15 फरवरी के बाद पहली बार 1 दिन में 1,000 से कम मामले सामने आए। इस दौरान कुल 838 लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 9,43,027 हो गई।
देश में संक्रमण की दर 2.39 प्रतिशत है। 1 दिन में 59 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 21,782 हो गई है। खबर के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1,576 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,80,316 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 40,929 है। (भाषा)