गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. khandwa collector and sp transferred
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मई 2020 (00:29 IST)

खंडवा में कोरोना विस्फोट के बाद कलेक्टर और SP को हटाया गया

खंडवा में कोरोना विस्फोट के बाद कलेक्टर और SP को हटाया गया - khandwa collector and sp transferred
खंडवा। खंडवा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार देर रात खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल और पुलिस अधीक्षक शिवदयाल को हटा दिया।

अनय द्विवेदी को खंडवा कलेक्टर बनाया गया है, वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह होंगे। अनय द्विवेदी को तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है।

इससे पूर्व कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में असफल रहने पर इंदौर और उज्जैन में प्रशासनिक फेरबदल किया जा चुका है।
 
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा में खंडवा को लेकर चिंता जताई थी। खंडवा में एक संक्रमित कॉलोनी में एक ही दिन में कोरोना के 69 मामले सामने आए थे।

संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व पुलिस अमले की लापरवाही सामने आई। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा था कि किसी भी प्रकार की  लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Lockdown नियमों में ढील के बाद राजस्थान में सामान्य होता दिखा जनजीवन