• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Karnataka has highest 53 new Corona cases in a day
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मई 2020 (16:33 IST)

कर्नाटक में एक दिन में Corona के सबसे अधिक 53 नए मामले

Corona virus
बेंगलुरु। कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए जो एक दिन में आए नए मामलों में सबसे अधिक है। इसके साथ में राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 847 हो गई है, जबकि एक और व्यक्ति की मौत से राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे अधिक 22 नए मामले बेलगावी में आए जबकि आठ-आठ नए मामले बागलकोट और शिमोगा जिलों में आए है। वहीं भटकल और उत्तर कन्नड जिले में सात-सात मामले सामने आए हैं।

सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये राज्य में एक दिन में कोविड-19 के सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। उल्लेखनीय है कि शिमोगा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृह जिला है, अब तक यह ग्रीन जोन में शामिल था। शिमोगा में जो आठ मामले आए हैं उनमें से सात अकेले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के विधानसभा क्षेत्र शिकारपुरा के हैं।

इनमें अलावा कलबुर्गी और बेंगलुरु में तीन-तीन और चिकबल्लापुर के चिंतामणि और दावणगेरे में एक-एक मामला सामने आया है। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि शिमोगा में कोरोना वायरस से संक्रमित आठ लोग नौ लोगों के समूह का हिस्सा हैं जो अहमदाबाद से लौटा था और तबलीबी जमात के संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से एकमात्र मौत बेंगलुरु शहरी जिले में हुई। मृतक 56 वर्षीय महिला है।उन्होंने बताया कि महिला को सांस लेने में होने वाली समस्या के बाद चार मई को निजी अस्पताल में और छह मई को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महिला की मौत सात मई को हुई थी और नौ मई को उसके नमूने की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि हुई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण कोरियाई प्रांत में फिर से बंद किए गए बार और नाइटक्लब