मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Jain temples will not open in Maharashtra, government gives reply in court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (16:36 IST)

COVID-19 : महाराष्ट्र में नहीं खुलेंगे जैन मंदिर, सरकार ने कोर्ट में दिया जवाब

COVID-19 : महाराष्ट्र में नहीं खुलेंगे जैन मंदिर, सरकार ने कोर्ट में दिया जवाब - Jain temples will not open in Maharashtra, government gives reply in court
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पर्यूषण पर्व पर वह शहर में जैन मंदिरों को भक्तों के लिए खोलने की अनुमति नहीं दे सकती है। राज्य ने कहा कि इस साल 15 से 23 अगस्त तक मंदिरों को खोलना, जैसा कि जैन समुदाय द्वारा अनुरोध किया गया है, वायरस के प्रसार के खतरे को और बढ़ाएगा।

राज्य सरकार की वकील पूर्णिमा कंथारिया ने न्यायमूर्ति एसजे कथावाला और न्यायमूर्ति माधव जमदार की पीठ के समक्ष एक लिखित जवाब पेश करते हुए कहा कि राज्य ने मंदिरों को नहीं खोलने का फैसला किया है क्योंकि इससे कोरोनावायरस के संक्रमण का और प्रसार हो सकता है, जिससे लोगों की जान जा सकती है।

पीठ शहर से जैन समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों द्वारा दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।याचिकाकर्ताओं ने आठ दिवसीय पर्यूषण पर्व के दौरान अपने मंदिरों में प्रवेश करने की अनुमति मांगी थी।

एक याचिकाकर्ता के वकील प्रकाश शाह ने गुरुवार को अदालत से आग्रह किया कि राज्य को एक समय में मंदिरों में सिर्फ 10 से 20 लोगों को अनुमति देने पर विचार करने के लिए कहा जाए। वकील शाह ने कहा, मंदिर का ट्रस्ट यह सुनिश्चित करेगा कि 20 से अधिक लोग प्रवेश न करें।
अदालत ने हालांकि कहा कि वह अभी राज्य सरकार के फैसले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती। पीठ ने कहा, हम सभी समुदायों की परवाह करते हैं। हम आपकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।(भाषा)