रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. INMAS Certifies Navy PPE Kit
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (00:35 IST)

Covid-19 : INMAS ने भारतीय नौसेना की पीपीई किट को प्रमाणित किया

Indian Navy
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने गुरुवार को कहा कि उसके व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) को नाभिकीय औषधि एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (INMAS) ने बड़े पैमाने पर उत्पादन तथा कोविड-19 के कारण उत्पन्न हालात में क्लीनिकों में उपयोग के लिए प्रमाणित किया है।
 
नौसेना ने एक बयान में कहा कि इनमास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अधीन आने वाली संस्था है और यह पीपीई का परीक्षण और प्रमाणीकरण करती है।
इसमें कहा गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान पीपीई किट की कमी चिंता का विषय है क्योंकि यह स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने में अहम भूमिका अदा करती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू के नजदीकी हिलाल के 2 साथी अमृतसर में गिरफ्तार