गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indore Vande Bharat Mission Coronavirus UAE
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (12:14 IST)

COVID-19 : वंदे भारत मिशन के तहत UAE में फंसे 91 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे

Indore
इंदौर। कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लंबे समय से फंसे 91 भारतीय नागरिक एयर इंडिया की दुबई-इंदौर उड़ान से सोमवार तड़के स्वदेश लौटे।
अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष उड़ान केंद्र सरकार के 'वंदे भारत' अभियान के तहत परिचालित की गई।  इसके तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा रहा है।
कोविड-19 की रोकथाम के लिए इंदौर जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि एयर इंडिया का विमान दुबई से उड़कर भारतीय मानक समय के मुताबिक सोमवार तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
 
उन्होंने बताया कि स्थानीय हवाई अड्डे पर इस विमान से 91 यात्री उतरे। इनमें शहर के 27 व्यक्ति शामिल हैं, जबकि 64 लोग अन्य स्थानों से ताल्लुक रखते हैं।
 
मालाकार ने बताया कि इनमें से 84 यात्री अपने साथ दुबई से जांच रिपोर्ट लेकर आए थे कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के दल ने 7 अन्य लोगों का स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जिसमें वे भी इस महामारी की जद से मुक्त पाए गए।
 
उन्होंने बताया कि दुबई-इंदौर उड़ान से स्वदेश लौटे सभी यात्रियों को सावधानी के तौर पर अगले 14 दिन तक होम क्वारंटीन में रहना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
HCL टेक ऑस्ट्रेलियाई आईटी कंपनी डीडब्ल्यूएस का अधिग्रहण करेगी