बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. indore mla ramesh mendola corona positive
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (19:38 IST)

इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला कोरोनावायरस से संक्रमित

Ramesh Mendola
इंदौर। इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती मेंदोला की हालत फिलहाल स्थिर है।
 
शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले मेंदोला, मध्यप्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
 
कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने से पहले वे राजनीतिक क्षेत्र में लगातार सक्रिय थे। उन्होंने पड़ोसी धार जिले के नालछा में प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना से जुड़े कार्यक्रम में 25 दिसंबर को कृषकों को संबोधित किया था।
 
इससे पहले भाजपा की एक अन्य स्थानीय विधायक और शहर की पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ (59) 22 दिसंबर को कोविड-19 की जद में पाई गई थीं। उन्हें उनके घर में क्वारंटाइन में रखा गया है।
 
गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च से लेकर 27 दिसंबर तक महामारी के कुल 54,203 मरीज मिले हैं। इनमें से 863 मरीजों की मौत हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Farmer's Protest: सरकार और किसानों के बीच अगली बातचीत 30 दिसंबर को, 40 किसान संगठनों को बुलावा