मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ICMR issued guidelines regarding rapid antibodies test kit
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 मई 2020 (10:10 IST)

ICMR ने रैपिड एंटीबॉडीज परीक्षण किट संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए

ICMR ने रैपिड एंटीबॉडीज परीक्षण किट संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए - ICMR issued guidelines regarding rapid antibodies test kit
नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए और इसके विनिर्माताओं को सूचीबद्ध किया।
सूचीबद्ध विनिर्माताओं में 2 चीनी कंपनियां भी शामिल हैं जिनके आयातक लाइसेंस केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इसलिए रद्द कर दिए थे, क्योंकि इन किटों के परिणामों में काफी भिन्नता थी। आईसीएमआर ने हालांकि अपने निर्देश में स्पष्ट किया कि रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट कोविड-19 के निदान के लिए नहीं हैं।
 
बुधवार को जारी निर्देश में आईसीएमआर ने कहा कि ये परीक्षण रक्त/ सीरम/ प्लाज्मा नमूनों पर किए जा सकते हैं जिनके परिणाम 30 मिनट में मिल जाते हैं और परीक्षण संक्रमण के 7-10 दिन में पॉजिटिव आते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : रेलवे ने रद्द किए 30 जून तक बुक टिकट, मिलेगा रिफंड