गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Health Ministry COVID 19 cases reported in last 24 hours
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (16:55 IST)

कोरोना वायरस से 1 दिन में 12 मौत, 151 मरीज हुए ठीक, संक्रमण के 328 नए मामले

कोरोना वायरस से 1 दिन में 12 मौत, 151 मरीज हुए ठीक, संक्रमण के 328 नए मामले - Health Ministry COVID 19 cases reported in last 24 hours
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि कल से अब 328 नए केस सामने आए हैं और एक 1 दिन में 12 मौतें दर्ज हुई हैं। अच्छी बात यह कि अब तक 151 लोग रिकवर हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि हमारे लिए पॉजिटिव न्यूज यह कि 151 लोग रिकवर हो चुके हैं।
 
लव अग्रवाल ने कहा कि धारावी में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। फिलहाल 20 हॉटस्पॉट तय किए गए हैं जिनकी संख्या लगातार बदल रही है।
लव अग्रवाल ने कहा कि कल से अब तक 328 नए केस आए हैं और 12 नई डेथ रिपोर्ट हुई हैं। कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1965 है और इसमें कुल 50 मौतें हुई हैं।

दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर इस्तीफा देने पर मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमने डेढ़ करोड़ से अधिक PPE (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) के लिए ऑर्डर दिए हैं और आपूर्ति भी शुरू हो गई है। PPE को राज्यों को भी भेजा गया है। इसके साथ ही एक करोड़ एन 95 मास्क के लिए भी आदेश दिए गए हैं।
 
एम्स के डॉक्टर संक्रमित : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फिजियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर COVID19 से संक्रमित पाए गए।
 
एम्स के सूत्रों के अनुसार उन्हें आगे के कई परीक्षण के लिए नए निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। एम्स का कहना है कि उनके परिवार की भी जांच होगी।