बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Has Dawood Ibrahim died of COVID-19
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जून 2020 (14:04 IST)

क्या Corona से हुई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत?

Dawood Ibrahim
नई दिल्ली। मुंबई बम धमाकों के लिए भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कोरोना से मौत की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 
हालांकि, दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने इन रिपोर्टों को खारिज किया है। उसका दावा है कि दाऊद सही-सलामत है। 
 
इससे पहले मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद और उसकी पत्नी को कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह भी खबर है कि दाऊद से जुड़े अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि पाकिस्तान हमेशा इस बात से इंकार करता रहा है कि भारत का यह मोस्ट वांटेड अपराधी पड़ोसी देश में है। 
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या करीब 90 हजार हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1800 से भी ज्यादा है। 
ये भी पढ़ें
ओडिशा में Covid 19 के 173 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,781 हुई