शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Government big decision on Corona Lockdown
Written By
Last Updated : रविवार, 19 अप्रैल 2020 (13:21 IST)

Corona Lockdown पर सरकार का बड़ा फैसला, ई-कॉमर्स कंपनियां नहीं बेच सकेंगी गैर जरूरी सामान

Corona Lockdown पर सरकार का बड़ा फैसला, ई-कॉमर्स कंपनियां नहीं बेच सकेंगी गैर जरूरी सामान - Government big decision on Corona Lockdown
नई दिल्ली। सरकार ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा अपने मंच के जरिए गैर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। 4 दिन पहले ई-कॉमर्स कंपनियों को मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर और सिलेसिलाए परिधानों आदि की बिक्री की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब इस छूट को वापस ले लिया गया है।

राष्ट्रव्यापी बंद 3 मई तक लागू है। इससे पहले के आदेश में कहा गया था कि ई-कॉमर्स कंपनियां 20 अप्रैल से इन उत्पादों की बिक्री कर सकेंगी। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने रविवार को इस बारे में आदेश जारी किया। इसमें समेकित संशोधित दिशानिर्देशों से ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैरजरूरी उत्पादों की बिक्री को हटा दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि ई-कॉमर्स कंपनियों से संबंधित प्रावधान जिसमें उनके वाहनों को आवश्यक अनुमति के साथ आवाजाही की अनुमति दी गई थी, को दिशानिर्देशों से हटाया जा रहा है। हालांकि इस आदेश को पलटने की वजह तत्काल पता नहीं चल पाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना से जंग, भोजन बैंकों पर उमड़ी भीड़, दान के लिए लगी कारों की कतार