• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. France Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (10:49 IST)

COVID-19 : फ्रांस में Corona की दूसरी लहर, 15 दिसंबर से Lockdown के साथ कर्फ्यू

COVID-19 : फ्रांस में Corona की दूसरी लहर, 15 दिसंबर से Lockdown के साथ कर्फ्यू - France Coronavirus Update
पेरिस। फ्रांस में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को कम करने के लिए 15 दिसंबर से लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लागू किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम 15 दिसंबर से कर्फ्यू लगाएंगे और यह सख्त होगा। इस बार यह 9 बजे की बजाए 8 बजे से प्रभावी होगा है, हालांकि नए साल पर कर्फ्यू से राहत रहेगी।

उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर है। संक्रमण का स्तर तेजी पर है तथा नए संक्रमितों की संख्या अभी कम नहीं हो रही है। हाल के दिनों में इसमें वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय, सिनेमाघर तथा सांस्कृतिक संस्थाएं कम से कम तीन और हफ्तों तक बंद रहेंगी।

फ्रांस में कोरोना संक्रमण के 2,337,966 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 56,940 की मौत हो चुकी और 174,658 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
जो बिडेन और कमला हैरिस 2020 के 'पर्सन ऑफ द ईयर'