मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. flight bringing 123 indians from kuwait lands in indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मई 2020 (23:30 IST)

वंदे भारत मिशन : कुवैत में फंसे 123 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा विशेष विमान

वंदे भारत मिशन : कुवैत में फंसे 123 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा विशेष विमान - flight bringing 123 indians from kuwait lands in indore
इंदौर। कोविड-19 के प्रकोप के कारण कुवैत में फंसे 123 भारतीयों को लेकर कुवैत एयरवेज कॉर्पोरेशन (केएसी) का एक विमान बुधवार रात यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
 
हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि केएसी का विमान रात में इंदौर में उतरा। इस विशेष विमान के जरिए कुवैत से 123 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया।
 
उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग और आव्रजन की औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही इन सभी यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उनके सामान को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है।
 
सान्याल ने बताया कि कुवैत से स्वदेश लौटे सभी यात्रियों को बसों से भोपाल भेजा जा रहा है जहां उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन किया जाएगा।

कोविड-19 के प्रकोप के कारण विभिन्न देशों में फंसे अपने नागरिकों को भारत 'वंदे भारत अभियान' के तहत वापस ला रहा है।