शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. First dose of Corbex vaccine given to more than 23 thousand children
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 मार्च 2022 (23:49 IST)

Corona Vaccination : देश में 23 हजार से ज्यादा बच्चों को दी 'कोर्बेक्स' टीके की पहली खुराक

Corona Vaccination : देश में 23 हजार से ज्यादा बच्चों को दी 'कोर्बेक्स' टीके की पहली खुराक - First dose of Corbex vaccine given to more than 23 thousand children
नई दिल्ली। देश में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के पहले दिन बुधवार को इस आयु वर्ग के 23 हजार से ज्यादा बच्चों को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी 'कोर्बेक्स' टीके की पहली खुराक दी गई।

कोविन ऐप के मुताबिक, इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे गति पकड़ी और रात नौ बजे तक 12 से 14 आयु वर्ग के 23,457 बच्चों को टीके की खुराक दी गई।
ये भी पढ़ें
2022 में 40 आतंकी मार गिराए, अहम भूमिका निभा रहा है खुफिया तंत्र