सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. fire in Bagdad hospital, 15 corona patients died
Written By
Last Updated : रविवार, 25 अप्रैल 2021 (19:55 IST)

इराक के एक Covid हॉस्पिटल में भीषण आग, 110 घायल, 82 लोगों की दर्दनाक मौत

इराक के एक Covid हॉस्पिटल में भीषण आग, 110 घायल, 82 लोगों की दर्दनाक मौत - fire in Bagdad hospital, 15 corona patients died
बगदाद। कोरोनावायरस (CoronaVirus) के मरीजों का इलाज कर रहे बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 82 लोग मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और इब्न अल-खातिब अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला। इस अस्पताल के आईसीयू में कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

इराकी गृह सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, बगदाद स्थित अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों के मारे जाने के अलावा कम से कम 110 लोग घायल हैं।

अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि आग लगने के वक्त अस्पताल में कम से कम 120 मरीज मौजूद थे। ऐसा बताया जा रहा है कि आग अस्पताल में कम से कम एक ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से लगी।

इराक में कोविड-19 के रोज 8,000 से अधिक नए मामले आ रहे हैं। सरकार लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध कर रही है लेकिन देश की स्वास्थ्य व्यवस्था और टीकों पर भरोसा न होने के कारण लोग आगे नहीं आ रहे हैं।