• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. fir registered against sohail khan arbaaz khan and nirwan khan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (00:17 IST)

अरबाज, सोहेल और उनके बेटे निर्वाण खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, क्या है मामला

अरबाज, सोहेल और उनके बेटे निर्वाण खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, क्या है मामला - fir registered against sohail khan arbaaz khan and nirwan khan
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और सोहेल खान तथा उनके बेटे निर्वाण खान के खिलाफ बीएमसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों दुबई से लौटे थे, लेकिन होटल में क्वारंटीन होने की बजाय सीधे घर चले गए।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों खान को पिछले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यूएई से मुंबई लौटने के बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार उपनगरीय बांद्रा में एक होटल में ठहरने के लिए कहा गया था, लेकिन वे इसकी बजाय अपने घर चले गए।
 
खार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 तथा महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हर्षवर्धन का बड़ा बयान, कोरोना ने समय चक्र को कई साल पहले पहुंचाया, लॉकडाउन ने खड़ी की दुर्गम बाधाएं