• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Fight against Corona : China mourns martyrs
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (11:27 IST)

Fight against Corona : मृतकों की याद में थम गया चीन, 3 मिनट का मौन

Fight against Corona : मृतकों की याद में थम गया चीन, 3 मिनट का मौन - Fight against Corona : China mourns martyrs
बीजिंग। चीन शनिवार को उस समय कुछ देर के लिए थम-सा गया जब कोरोना वायरस के कारण मारे गए मरीजों और चिकित्साकर्मियों की याद में देशभर में तीन मिनट का मौन रखा गया।
 
दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में सायरन और कार के हॉर्न बजने पर सड़कों पर लोग और यातायात थम गया। चीन में इस जानलेवा संक्रामक बीमारी के कारण मारे गए 3,300 से अधिक लोगों की याद में शोक दिवस मनाया गया। इस दौरान देशभर तथा विदेशों में सभी चीनी दूतावासों तथा वाणिज्य दूतावासों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा और देशभर में सार्वजनिक मनोविनोद की गतिविधियां स्थगित रही।

लोगों ने अपने सीने पर सफेद फूल लगाए हुए थे और राष्ट्रीय ध्वज के सामने कोविड-19 के मृतकों को श्रद्धांजलि दी जिसे आधुनिक चीन के इतिहास में सबसे खराब जनस्वास्थ्य आपदा माना जा रहा है।
 
चीन के मध्य हुबेई प्रांत में व्हिसलब्लोअर डॉक्टर ली वेनलियांग समेत 14 कार्यकर्ताओं की पहचान कोविड-19 से लड़ाई में अपनी जान देने के लिए शहीदों के तौर पर की गई। शहीदों के पहले समूह में 12 डॉक्टर, 1 पुलिस अधिकारी और सामुदायिक कार्यकर्ता शामिल हैं जिन्होंने अग्रणी मोर्चे पर इस संक्रामक रोग के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
 
ली वेनलियांग (34) उन 8 व्हिसलब्लोअरों में से एक नेत्र विशेषज्ञ था जिसने चिकित्साकर्मियों को कोरोना वायरस के खिलाफ आगाह किया था लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया था। उसकी कोविड-19 के संपर्क में आने के बाद 7 फरवरी को मौत हो गई थी।