मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi unlock : salons, weekly market can be open from 14th june
Written By
Last Modified: रविवार, 13 जून 2021 (07:23 IST)

दिल्ली अनलॉक, सोमवार से खुल सकते हैं सैलून और साप्ताहिक बाजार

दिल्ली अनलॉक, सोमवार से खुल सकते हैं सैलून और साप्ताहिक बाजार - Delhi unlock : salons, weekly market can be open from 14th june
नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार कमी होने के बाद सोमवार से सैलून और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति मिल सकती है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 213 नए मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत हुई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह बाजारों, मॉल और दिल्ली मेट्रो को खोलने की घोषणा करते हुए कहा था कि यदि राजधानी में कोविड-19 की स्थिति बेहतर होती है तो आने वाले दिनों में कई अन्य गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।
 
इस बात की संभावना है कि दिल्ली सरकार अगले सप्ताह से सैलून और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति प्रदान करने जैसी और छूट दे सकती है। इसके अलावा जिम, सिनेमाघरों और रेस्तरां को भी खोलने पर विचार किया जा रहा है।
 
सरकार ने लॉकडाउन के तहत लागू पाबंदियों को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से हटाते हुए निर्माण कार्य और कारखानों को खोलने की अनुमति प्रदान की थी।
 
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने 14 जून से सैलून और जिम को फिर से खोलने की मांग की है। सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि सीटीआई ने सैलून और जिम को खोलने की मांग को लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से करीब 15 लाख लोगों की जीविका जुड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें
Weather Update : यूपी में मानसून की एंट्री, मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन नहीं चलेगी लू