• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. defence minister rajnathsingh tested corona positive
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (13:25 IST)

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, खुद को घर पर किया क्वारंटीन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, खुद को घर पर किया क्वारंटीन - defence minister rajnathsingh tested corona positive
Rajnath Singh tested corona positive : देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राजनाथ आज दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए मामले सामने आए। करीब आठ महीने बाद 24 घंटे में कोरोना के इतने नए मरीज मिले हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4.48 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 42 लाख 61 हजार 476 लोग स्वस्थ हो गए, 5 लाख 31 हजार 230 लोगों की मौत हो गई और 65 हजार 286 लोगों का इलाज जारी है।
 
पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 40 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े गए हैं। 
ये भी पढ़ें
देश के पहले मान्‍या सुर्वे एनकाउंटर से लेकर अतीक अहमद के बेटे असद तक 10 सबसे चर्चित एनकाउंटर