• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 pandemic will not be the last: WHO chief
Written By
Last Updated : रविवार, 27 दिसंबर 2020 (08:45 IST)

सावधान, कोविड-19 के बाद और भी महामारी का खतरा, WHO की चेतावनी

सावधान, कोविड-19 के बाद और भी महामारी का खतरा, WHO की चेतावनी - Covid-19 pandemic will not be the last: WHO chief
मॉस्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा है कि भविष्य में और भी महामारी दस्तक दे सकती है, ऐसे में दुनिया को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
 
घेब्रेयसस ने कहा कि पिछले 12 महीनों में दुनिया ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से पहले पिछले वसंत ऋतु में कई समीक्षाएं और रिपोर्टें आईं, जिसमें कहा गया था कि दुनिया इस तरह के संकट के लिए तैयार नहीं है।
 
उन्होंने कहा,  ‘सभी देशों को अपनी क्षमता के अनुसार इसकी तैयारी में लग जाना चाहिए। तैयारी का मतलब सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में नौकरी नहीं है बल्कि सभी जरुरी सरकारी और सामाजिक दृश्टिकोण को बढ़ावा देना है। इतिहास ने हमें बताया है कि यह आखिरी महामारी नहीं है और यह जीवन की सच्चाई है।‘
 
जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना से 8 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 17 लाख 50 हजार से ज्यादा मरीजों की इससे मौत हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोना के नए स्ट्रेन से डरा जापान, विदेशियों के प्रवेश पर लगाई रोक