मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. भारत में Covid 19 के मामले 60 लाख के पार, 49,41,627 लोग संक्रमणमुक्त
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (16:14 IST)

भारत में Covid 19 के मामले 60 लाख के पार, 49,41,627 लोग हुए संक्रमणमुक्त

Coronavirus
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या रविवार रात 60 लाख के पार चली गई। इससे 12 दिन पहले पुष्ट मामलों की संख्या 50 लाख के पार गई थी। इस बीच संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88,600 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 59,92,532 हो गए हैं, वहीं 1,124 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 94,503 हो गई है।
बहरहाल, रविवार रात तक भाषा की तालिका के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 60,66,061 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 95,466 पहुंच गई है। संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद भी 50,03,084 हो गई है।
 
यह तालिका राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार संकलित की गई है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक संक्रमण से ठीक होने के मामले में भारत शीर्ष पर है। उसके बाद ब्राजील और अमेरिका का नंबर आता है।
 
विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों के मामले में भारत, अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित है जबकि कोरोनावायरस के कारण मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है। मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में अब तक 49,41,627 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार संक्रमण से ठीक होने की दर 82.46 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 9,56,402 मरीज उपचाराधीन हैं। यह कुल मामलों का 15.96 प्रतिशत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में 9 महीनों में 185 आतंकी ढेर, 130 नए पैदा हुए