शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus lockdown in Thane
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (12:38 IST)

Corona का कहर, ठाणे के 16 इलाकों में 31 तक Lockdown

Corona का कहर, ठाणे के 16 इलाकों में 31 तक Lockdown - CoronaVirus lockdown in Thane
ठाणे। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण मामलों के बीच ठाणे नगर निगम ने शहर के 16 हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला किया है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध पहले की तरह ही लागू होंगे। 
उल्लेखनीय है महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ठाणे में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 16 हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि मामले और न बढ़ें। 
 
सोमवार सुबह तक मिले आंकड़ों के अनुसार ठाणे जिले में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 2 लाख 69 हजार 845 हो चुकी है, जबकि अब तक 6 हजार 302 लोगों की मौत हो चुकी है।

ठाणे के जिन इलाकों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है, उनमें- 1. आईनगर, कालवा, 2. सूर्यनगर, विटवा, 3. खारेगांव हेल्थ सेंटर, 4. चेंडानी कोलीवाड़ा, 5. श्रीनगर, 6. हीरानंदानी इस्टेट, 7. लोधा, माजीवाड़ा, 8. रुनवाल गार्डन सिटी, बलकुल, 9. लोधा आमरा, 10. शिवाजीनगर, 11. दोस्ती विहार, 12. हीरानंदानी मीडोस, 13. पाटिल वाड़ा, 14. रूनवाल प्लाजा, कोरस नक्षत्र, कोरस टॉवर, 15. रूनवाल नगर कोलवाड़ा और 16. रुस्तमजी, वृंदावन। 
 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर 22 लाख 28 हजार 471 हो गए और महामारी से मरने वालों की संख्या 52 हजार 500 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 20 लाख 77 हजार 112 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 97,637 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई में भी संक्रमण के 1,014 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 3,34,583 हो गए।
ये भी पढ़ें
निकाय चुनाव में जीत के लिए शिवराज का ‘नगरोदय’ प्लान!