CoronaVirus India Update: 73 दिन बाद देश में कोरोना के 8 लाख से कम एक्टिव मरीज, आंकड़े गिरे, खतरा बरकरार
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर लगातार कम हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 62480 नए मामले सामने आए जबकि 1587 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 88,977 लोगों ने कोरोना को मात दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 2,97,62,793 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,85,80,647 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 3,83,490 लोग इस महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं। कोरोना के 7,98,656 एक्टिव केस है। 73 दिन बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 8 लाख से नीचे आई है।
कोरोना की तीसरी लहर के गृहमंत्रालय के अलर्ट के बीच अब कोरोना की दूसरी लहर में तबाही मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट के लगातार नए वैरिएंट सामने आ रहे है। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में कोरोना के डेल्टा वायरस के ट्रिपल वैरिएंट का खुलासा हुआ है। जिले से जांच के लिए ICMR को भेजे गए 9 सैंपल की जांच में डेल्टा वायरस के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सिर्फ 1 से 2 महीने में कोरोना की तीसरी लहर आएगी। इसको लेकर कोविड टास्क फोर्स ने चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाया जा रहा है।