• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 14 may
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मई 2022 (11:51 IST)

भारत में कोविड-19 के 2,858 नए मामले, 18,096 एक्टिव मरीज

भारत में कोविड-19 के 2,858 नए मामले, 18,096 एक्टिव मरीज - CoronaVirus India Update : 14 may
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोविड-19 के 2,858 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,19,112 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 18,096 हो गए है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 11 और मरीजों के महामारी से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,201 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है।
 
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 508 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत रही।
 
इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,76,815 हो गई है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 191.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
 
मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 11 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें से पांच की मौत केरल में, चार की दिल्ली में और दो की महाराष्ट्र में हुई।
 
इस महामारी से अभी तक देश में कुल 5,24,201 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें से 1,47,853 की मौत महाराष्ट्र में, 69,355 की केरल में, 40,105 की कर्नाटक में, 38,025 की तमिलनाडु में, 26,188 की दिल्ली, में, 23,513 की उत्तर प्रदेश में और 21,203 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
ये भी पढ़ें
चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, सुनील जाखड़ ने छोड़ी पार्टी