शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 नवंबर 2020 (11:15 IST)

भारत में 93.04% लोगों कोरोनावायरस को दी मात, मृत्यु दर गिरकर 1.47%

भारत में 93.04% लोगों कोरोनावायरस को दी मात, मृत्यु दर गिरकर 1.47% - CoronaVirus India Update
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोविड-19 के 44,684 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 87.73 लाख हो गई जबकि 81,63,572 लोगों ने अब तक इस बीमारी से निजात पाई है, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.04 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 87,73,479 तक पहुंच गई है। देश में 24 घंटे के अंतराल में 520 और अधिक लोगों की मौत हो गई जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,29,188 हो गई। कोविड-19 मामले में मृत्यु दर गिरकर 1.47 प्रतिशत रह गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,80,719 है, जो कुल मामलों का 5.48 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए अब तक कुल 12,40,31,230 नमूनों की जांच हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जैसलमेर में जवानों के साथ पीएम मोदी की दिवाली, दिया यह खास संदेश