• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (12:06 IST)

कोरोनावायरस का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 83 हजार से ज्यादा Positive

कोरोनावायरस का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 83 हजार से ज्यादा Positive - CoronaVirus India Update
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 83 हजार से अधिक नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 38.53 लाख के पार पहुंच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 68 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 83,883 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 38,53,407 हो गया।
 
कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई यह वृद्धि विश्व के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले भी 78 हजार 761 की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि भारत में ही 29 अगस्त को हुई थी।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान 68,584 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 29,70,493 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,256 बढ़कर 8,15,538 हो गए हैं। 
 
देश के केवल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 1043 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 67,376 हो गई। देश में सक्रिय मामले 21.16 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.09 प्रतिशत है, जबकि मृतकों की दर 1.75 प्रतिशत है।
 
महाराष्ट्र में 2 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले : कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3182 बढ़कर 2,02,048 हो गई तथा 292 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 25,195 हो गया। इस दौरान 13,959 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,98,496 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
 
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1866 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,03,076 हो गए। राज्य में अब तक 4,125 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,48,330 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
 
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,460 की वृद्धि हुई है और यहां अब 94,478 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,950 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,60,913 लोग स्वस्थ हुए हैं।
ये भी पढ़ें
भारत में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 11.72 लाख टेस्ट