शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला कोरोनावायरस
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (16:53 IST)

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला कोरोनावायरस

Coronaviru | महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला कोरोनावायरस
मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक स्तर पर फैलने का गुरुवार को खंडन किया।
 
उन्होंने यहां कहा कि मेरे विचार से महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ है। राज्य सरकार कोविड-19 के लगभग सभी मरीजों और संक्रमण के स्रोत का पता लगाने में कामयाब रही है। इसलिए मेरे विचार से राज्य में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं फैला है।
उन्होंने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि कोरोनावायरस से संक्रमित ज्यादातर मरीज वे हैं जिन्हें या तो किसी संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था, घर वे पर क्वारंटाइन में थे या वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इसलिए अभी तक महाराष्ट्र में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं फैला है। राज्य में बुधवार रात तक कोरोनावायरस के 1,80,298 मरीज थे और महामारी से मरने वालों की संख्या 8,053 थी। (भाषा)