मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus Maharashtra, delhi, Ahmedabad
Written By
Last Updated : रविवार, 10 मई 2020 (14:09 IST)

महाराष्ट्र में 24 घंटे में सामने आए 1165 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 20,228

महाराष्ट्र में 24 घंटे में सामने आए 1165 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 20,228 - corona virus Maharashtra, delhi, Ahmedabad
मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 20,228 पर पहुंच गया।
 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 48 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 779 पर पहुंच गई।
 
अहमदाबाद में 20 लोगों की मौत : अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण के 280 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,540 हो गई है। साथ ही 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 363 तक पहुंच गई है।
 
राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान अहमदाबाद के विभिन्न अस्पतालों से 106 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिसके बाद छुट्टी पाने वाले लोगों की तादाद 1,107 हो गई है।
 
एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने शहर के विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया और स्थानीय चिकित्सा टीमों को बताया कि कोविड-19 मृत्युदर कैसे कम की जा सकती है।
 
दिल्ली में कुल मामले 6,542 हुए : दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 224 और मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,542 हो गई है। दिल्ली सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। 
 
ये नए मामले 8 मई को शाम 4 बजे से लेकर आधी रात के हैं। वैसे इस दौरान इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 68 मरीजों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 4,454 मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 2020 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। (भाषा)