रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus infected Boris Johnson admitted to ICU
Written By भाषा
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (09:22 IST)

Corona virus से संक्रमित बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती, मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Corona virus से संक्रमित बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती, मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना - Corona virus infected Boris Johnson admitted to ICU
लंदन/ नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया। डाउनिंग स्ट्रीट ने सोमवार को यह जानकारी दी। जॉनसन (55) को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। इसके बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने अस्थायी तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। 
10, डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को दोपहर प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उनकी चिकित्सा टीम की सलाह पर उन्हें अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है। मोदी ने की जॉनसन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के शीघ्र स्वस्थ होने की सोमवार को कामना की।
 
मोदी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, उम्मीद है कि आपको जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और आप पहले की तरह स्वस्थ हो जाएंगे। गौरतलब है कि जॉनसन ने ट्वीट किया था कि चिकित्सक की सलाह पर वे कुछ टेस्ट कराने अस्पताल गए थे, क्योंकि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं और अपनी टीम के संपर्क में हूं। हम इस वायरस से लड़ने और सबको सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।