सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus Indore
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 मई 2020 (11:50 IST)

इंदौर में कोरोना के 77 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 1935

इंदौर में कोरोना के 77 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 1935 - corona virus Indore
इंदौर। शहर में रविवार को कोरोना वायरस के 77 नए मामले सामने आए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा रविवार देर रात जारी बुलैटिन के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या 1935 तक पहुंच गई है। शहर में कोरोना से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को 2 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई। प्रशासन द्वारा 1128 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। शनिवार को 78 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। नए मरीज जयपुर से भी मिले हैं।

रविवार को 7 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक कुल 898 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। (file photo)