गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus In china
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मार्च 2020 (12:25 IST)

चीन में Corona Virus ने मचाया हाहाकार, 2900 से ज्यादा लोगों की मौत

चीन में Corona Virus ने मचाया हाहाकार, 2900 से ज्यादा लोगों की मौत - Corona virus In china
बीजिंग। चीन (China) में जानलेवा कोरोना वायरस (coronavirus) ने हाहाकार मचा दिया है। यहां पर 42 लोगों की मौत के बाद देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,912 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया इस महामारी से दुनियाभर में 3,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और 88,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
इस घातक संक्रमण का पता पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन में चला था और यह अब तक 70 देशों में फैल चुका है। इस कोरोना वायरस 88,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है जिसमें से अकेले चीन में 80,000 से ज्यादा मामले हैं।
 
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने रविवार को कहा कि रविवार को कोरोना वायरस के 202 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद मुख्य भूमि में संक्रमित मामलों की संख्या 80,026 हो गई है।
नए मामलों की संख्या 22 जनवरी के बाद से सबसे कम है। तब चीनी ने आपातकालीन उपाय शुरू किए थे जिसमें संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित वुहान शहर और 17 नगरों की 5 करोड़ की आबादी को बंद कर दिया था। NHC ने अपनी प्रतिदिन की रिपोर्ट में कहा कि हुबई प्रांत में रविवार को 42 मौतें हुई हैं जिसकी राजधानी वुहान है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर इस बीमारी से 2,912 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 32,652 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 44,462 रोगियों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आयोग ने कहा कि 715 लोगों के संक्रमित होने का संदेह है।
हुबेई और उसकी राजधानी वुहान में कोरोना वायरस के 196 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि प्रांत में 67,103 मामले सामने आए हैं और 2,803 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 2,227 मौतें वुहान में हुई हैं।
 
रविवार की रात तक हांगकांग में 98 मामलों की पुष्टि हुई और 2 लोगों की मौत हुई। मकाऊ में 10 मामलों की पुष्टि हुई है और ताईवान में 40 मामले सामने आए हैं और एक शख्स की जान गई है। कोरोना वायरस ने ईरान में भी 50 लोगों की जान ले ली है। इससे इटली में 34 और दक्षिण कोरिया में 22 लोगों की मौत हुई है। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में रविवार को 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
दहेज को लेकर महिला को दे दिया तीन तलाक, देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप